बीयर की जून माह तक 26.48 करोड़ कैन की खपत हुई है। गत वर्ष इस दौरान 25.86 करोड़ कैन का उपभोग हुआ था। गत वर्ष के सापेक्ष जून माह तक बीयर में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि है। जून माह में 9.83 करोड़ कैन का उपभोग हुआ था। जबकि गत वर्ष इस दौरान 8.15 करोड़ कैन का उपभोग हुआ था। गत वर्ष के सापेक्ष जून माह में 20.7 प्रतिशत बीयर का उपभोग बढ़ा है। आगरा जोन में जून माह तक गत वर्ष के सापेक्ष 1.9 प्रतिशत उपभोग घटा है। इस दौरान मेरठ में 5.1, लखनऊ जोन में 3.1, गोरखपुर जोन में 3.2 और वाराणसी जोन में 3.4 प्रतिशत बीयर की खपत बढ़ी है।
विदेशी मदिरा की खपत जून माह तक 7.48 करोड़ बोतलों का हुआ है। गत वर्ष इस दौरान 7.38 करोड़ बोतल का उपभोग हुआ था। गत वर्ष के सापेक्ष जून माह तक 1.3 प्रतिशत विदेशी मदिरा का उपभोग बढ़ा है। जून माह में गत वर्ष के सापेक्ष विदेशी मदिरा की खपत 0.8 प्रतिशत बढ़ी है। गत वर्ष जून में 2.35 करोड़ बोतलों का उपभोग हुआ था जबकि जून 2024 में 2.35 करोड़ विदेशी मदिरा की खपत हुई है। जून माह तक आगरा जोन में । प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि मेरठ जोन में 1.5 प्रतिशत की कमी आई है। जून माह तक लखनऊ जोन में 0.3 प्रतिशत, वाराणसी जोन में 3.6 और गोरखपुर जोन में 5.2 प्रतिशत उपभोग बढ़ा है