राज्य में जून माह तक 21.84 करोड़ लीटर देशी मदिरा की खपत हुई है। गत वर्ष इस दौरान 20.40 करोड़ लीटर की खपत हुई थी। जून माह तक का एमजीक्यू 17.28 करोड़ लीटर था जिसके सापेक्ष वृद्धि दर जून तक 26.4 प्रतिशत है। जून माह में 36 प्रतिशत के टर्म में 7.08 करोड़ लीटर देशी मदिरा का उपभोग हुआ है। एमजीक्यू जून में 5.78 करोड़ लीटर का था जिसके सापेक्ष 22.4 प्रतिशत अधिक खपत हुई है। गत वर्ष जून में 6.84 करोड़ लीटर की खपत हुई थी जिसके सापेक्ष 3.5 प्रतिशत जून में वृद्धि हुई है। आगरा जोन में जून माह तक गत वर्ष के सापेक्ष 6.5, मेरठ जोन में 8.0, लखनऊ जोन में 8.6, गोरखपुर जोन में 5.4 और वाराणसी जोन में 6.3 प्रतिशत की खपत बढ़ी है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]