देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल द्वारा जिले में हो रहे अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी बंद करने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिया गया है। इस अभियान में एसडीएम, सीओ और आबकारी अनिल कुमार भारती विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीएसटी, परिवहन और ड्रग विभाग आदि इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। अवैध शराब निर्माण व तस्करी रोकने के लिए जिले में पहली बार ऐसा व्यापक अभियान चलाने की तैयारी है। इस अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि नकली ढक्कन, नकली रैपर तथा नकली क्यूआर कोड की आपूर्ति करने वालों को भी चिन्हित किया जायेगा। इस काम में कबाड़ियों की भी मदद ली जाएगी और उन्हें मुखबिर बनाया जाएगा। क्योंकि कबाड़ धंधे से जुड़े लोग शराब बीयर की दुकान से खाली बोतल इकट्ठा करते हैं। जिसके चलते उन्हें तस्करों के बारे में पता रहता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जायेगी। राजमार्गो पर स्थित ढाबों, जहाँ अल्कोहल के टैंकर रुकते है, वहां आकस्मिक जाँच की जायेगी।
ADVT[the_ad_group id="3934"]