शादी समारोह में शराब परोसना अब महंगा हो गया है। आबकारी कराधान विभाग की लाइसेंस फीस बढ़ गई है। आबकारी कराधान विभाग ने दो तरह के लाइसेंस तय किए हैं और इसकी शुरूआत 1200 रुपए से होगी। यह लाइसेंस सीमित दायरे और तय लिमिट के लिए होगा। आबकारी कराधान विभाग के माध्यम से यह लाइसेंस पहले 600 रुपए में तय किया गया था। जबकि अब लाइसेंस की फीस को 1200 रुपए कर दिया गया है। आबकारी कराधान विभाग से इस लाइसेंस पर छह पेटी व्हिस्की और छह पेटी बीयर समारोह स्थल पर रख सकते हैं, जबकि अनलिमिटेड लाइसेंस की फीस अब 1700 रुपए है, लेकिन मंजूरी के लिए शादी या समारोह का कार्ड आवेदन के साथ विभाग को देना होगा। खास बात यह है कि जिस दिन आयोजन होगा उसी दौरान लाइसेंस के इस्तेमाल की अनुमति मिलेगी और तय स्थान के अलावा दूसरी जगह शराब न तो परोसी जा पाएगी और न ही लाइसेंस को किसी दूसरे को सौंपा जा सकेगा। गौरतलब है कि शादी समारोह या किसी अन्य उत्सव के आयोजन पर बिना लाइसेंस शराब परोसने की मंजूरी नहीं है। विभाग ने पहले ही सभी मैरिज पैलेस और समारोह आयोजकों को लाइसेंस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। समारोह के दौरान विभागीय टीम के दबिश की भी संभावना है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]