नवम्बर माह तक देशी मदिरा की खपत 58.54 करोड़ लीटर की हो चुकी है। गत वर्ष इस दौरान 53.43 करोड़ लीटर की खपत हुई थी। गत वर्ष के सापेक्ष 9.6 प्रतिशत देशी मदिरा की खपत अधिक हुई है जबकि एमजीक्यू के सापेक्ष यह वृद्धि 26.6 प्रतिशत की है। नवम्बर माह तक का एमजीक्यू 46.23 करोड़ लीटर का था। नवम्बर माह में एमजीक्यू के सापेक्ष 37.7 प्रतिशत और गत वर्ष के सापेक्ष यह वृद्धि 7.8 प्रतिशत की है। नवम्बर माह में 7.77 करोड़ लीटर देशी मदिरा की खपत हुई है जबकि गत वर्ष इस दौरान 7.20 करोड़ लीटर की खपत हुई थी। नवम्बर माह का एमजीक्यू 5.81 करोड़ लीटर का था। आगरा जोन में नवम्बर माह तक एमजीक्यू के सापेक्ष 24.6 प्रतिशत, मेरठ जोन में 29 प्रतिशत, लखनऊ जोन में 36.8. गोरखपुर जोन में 15.8 और वाराणसी जोन में 26.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। नवम्बर माह में एमजीक्यू के सापेक्ष आगरा जोन में 30.7 मेरठ जोन में 35.3, लखनऊ जोन में 45.5, गोरखपुर जोन में 23.8 और वाराणसी जोन में 33.6 प्रतिशत अधिक मदिरा की खपत हुई है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]