आबकारी विभाग के सभी कार्य पेपरलेस होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आबकारी विभाग के सभी कार्य अब उसके पोर्टल पर हो रहे हैं। सभी तरह के आवेदन और उसके परमिट पोर्टल द्वारा ही प्राप्त कर जारी हो रहे हैं। आबकारी विभाग के समस्त डाटा भी अब ऑनलाइन फीड हो रहे हैं। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने 19 दिसम्बर को एक पत्र जारी कर कहा है कि अल्कोहल से सम्बंधी समस्त आंकड़े ऑनलाइन पोर्टल पर उत्पादक इकाइयां फीड करेंगी। इससे पूर्व भी विभाग द्वारा इसके निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि सभी डिस्टिलरी और ब्रुअरी प्रतिदिन की उत्पादन और निकासी के विवरण पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फीड करेंगी। डिस्टिलरियों से प्राप्त अल्कोहल की मासिक संकलन का कनवर्जन कर आंकड़े तैयार होते हैं। अल्कोहल का प्रयोग देशी शराब और विदेशी शराब तथा स्प्रिट के रूप में अलग-अलग तीव्रता के आधार पर किया जाता है। समस्त अल्कोहल का कनवर्जन करके उसे बीएल से एएल में 94 प्रतिशत वी/वी के टर्म में परिवर्तित किया जाता है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]