प्रदेश की प्रमुख मदिरा उत्पादक कंपनी वेव डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरी लि. की वार्षिक पेय क्षमता में वृद्धि कर दी गई है। डिस्टिलरी की अधिष्ठापित क्षमता में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिसम्बर, 2024 को WAVE एक पत्र जारी कर कहा गया है कि आसवनी की अधिष्ठिापित क्षमता 630 लाख लीटर वार्षिक है। डिस्टिलरी अपनी पेय क्षमता 535.50 लाख लीटर से बढ़ाकर 567 लाख लीटर किये जाने की मांग की थी। शासन द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है। पूर्व में पेय क्षमता, अधिष्ठापित क्षमता का 85 प्रतिशत था जिसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है। डिस्टिलरी में 10 प्रतिशत अर्थात् 63 लाख लीटर औद्योगिक अल्कोहल का उत्पादन किया जायेगा।
ADVT[the_ad_group id="3934"]