एथेनॉल उत्पादक काफी समय से एथेनॉल के टैंकर तेल डिपो में भेजने के बाद उसे खाली कराने के लिए परेशान रहते हैं। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने एथेनॉल उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए तेल कंपनियों से कहा है कि एथेनॉल के टैंकर को अधिकतम दो दिन में खाली करें। तेल डिपो के आस-पास खड़े टैंकरों से जहां एक ओर सड़कों पर वाहनों की भीड़ लग जाती है, वहीं दूसरी ओर दूसरे आपूर्तिकर्ताओं को टैंकरों की कमी से जूझना पड़ता है। उन्होंने 12 दिसम्बर को एक पत्र जारी कर सभी ऑयल मिक्सिंग डिपो (एफएल-41) लाइसेंसधारियों से कहा है कि डिपो पर कई दिनों तक खड़े रहने के कारण टैंकरों से अल्कोहल की चोरी की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए एथेनॉल आपूर्ति के इण्डेंट इस प्रकार से जारी किये जाएं जिससे टैंकर अधिकतम दो दिनों में खाली किये जा सकें। एथेनॉल उत्पादक लंबे समय से तेल डिपो में टैंकर भेजने के बाद कई दिनों तक वहां रोके जाने से परेशानी महसूस करते थे। तेल टैंकरों के अधिक समय तक रोके जाने से एथेनॉल उत्पादकों पर किराये का भी भार बढ़ जाता है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]