पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने प्रीमियम अल्कोहल बेवरेज सेगमेंट में मजबूत परफॉरमेंस के चलते कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में शानदार प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी ने ₹20.08 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 31.24 प्रतिशत ज्यादा है। इस बढ़ोत्तरी के पीछे की वजह इसके हाई एन्ड अल्कोहल ब्रांड्स की बढ़ती मांग को माना जा रहा है, जिसमें अवॉर्ड विनिंग इंद्री सिंगल माल्ट और भारत की पहली शुद्ध गन्ने के रस वाली रम कैमिकारा शामिल हैं। हाल के सालों में, लोगों ने तेजी से भारत के अल्कोहल मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्टस का रुख किया है। यह ट्रेंड पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों की ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मौजूदा समय में बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और कंज्यूमर प्रीफेरेंसेस के साथ लग्जरी और प्रीमियम अल्कोहल बेवरेजेज की मांग बढ़ रही है। इस ट्रेंड ने कई कंपनियों को अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिसके चलते इस सेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है।
पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज को प्रीमियमाइजेशन से काफी फायदा हुआ है। कंपनी के सिंगल माल्ट और दूसरे प्रीमियम एल्को-बेव ब्रांड्स से होने वाले रेवेन्यू में साल-दर-साल 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक, इंद्री सिंगल माल्ट ने सेल्स वॉल्यूम में 236 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की। पिछले साल के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के प्रीमियम ब्रांड्स के कुल सेल्स वॉल्यूम में 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जो ज्यादा क्वालिटी वाले, प्रीमियम स्पिरिट्स की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
देश का प्रीमियम अल्कोहल मार्केट तेजी से बढ़ा है, जहां कंज्यूमर्स प्रीमियम और सुपर-प्रीमियम कैटेगरीज पर ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। इंडस्ट्री के दूसरे ब्रांड्स भी इस ट्रेंड का फायदा उठा रहे हैं और इस दौरान नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के साथ बढ़ते मार्केट सेगमेंट में अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को बढ़ा रहे हैं।
परफॉरमेंस से बहुत खुश हैं। हमारे प्रीमियम एल्को-बेव ब्रांड, विशेष रूप से इंद्री सिंगल माल्ट में असाधारण बढ़ोतरी हमारी स्ट्रैटेजी की ताकत को दर्शाती है और हमें विश्वास है कि प्रीमियम एल्को-बेव स्पेस पर हमारा ध्यान आगे चलकर निरंतर ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा देगा। कंपनी के फाइनेंसियल आंकड़े भी इस
मजबूत परफॉरमेंस को दर्शाते हैं। स्टैंडअलोन बेसिस पर, पिकाडिली एग्रो ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 28.62 करोड़ रुपए के ईबीआईटीडीए के साथ 209.00 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष के समान पीरियड से 14.39 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान नेट प्रॉफिट मार्जिन साल-दर-साल 6.68 प्रतिशत से बढ़कर 9.61 प्रतिशत हो गया, जबकि अर्निंग्स पर शेयर (ईपीएस) में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1.52 रुपए तक पहुंच गई।