प्रदेश में 20 फरवरी को योगी सरकार का 9वां बजट पेश किया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश किया है। इस बार 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया गया है। आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 63 हजार करोड़ रुपये (63,000 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है। राज्य वस्तु एवं सेवा कर तथा मूल्य संवर्धित कर से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 1 लाख 30 हजार 425 करोड़ रुपये (1,30,425 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है। स्टाम्प एवं पंजीकरण से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 38 हजार 150 करोड़ रुपये (38,150 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है। स्टाम्प एवं पंजीकरण से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 38 हजार 150 करोड़ रुपये (38,150 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]