विदेशी मदिरा की दिसम्बर माह तक 22 करोड़ 74 लाख बोतलों की खपत हुई है। गत वर्ष से यह 4.9 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष दिसम्बर माह तक 21.68 करोड़ विदेशी मदिरा की बोतल का उपभोग हुआ था। हालांकि दिसम्बर माह में लगभग 10 प्रतिशत विदेशी मदिरा की मांग बढ़ी है। दिसम्बर माह में 3.21 करोड़ विदेशी मदिरा की बोतलों का उपभोग हुआ है। गत वर्ष इस दौरान 2.93 करोड़ बोतलों का उपभोग हुआ था। दिसम्बर माह में गाजीपुर जनपद में 29.6, चंदौली में 26.6, मऊ में 26.1, चित्रकूट में 22.2, रामपुर में 22.1 तथा सोनभद्र में 21.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाराणसी प्रभार के अंतर्गत विदेशी मदिरा की दिसम्बर माह में 20.4, मिर्जापुर में 15.6, चित्रकूट धाम में 14.6, मेरठ प्रभार में 12.9 और अयोध्या प्रभार में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
दिसम्बर माह तक प्रदेश में बीयर की 62.76 करोड़ कैन (500 एमएल) का उपभोग हुआ है। गत वर्ष इस दौरान 55.86 करोड़ कैन का उपभोग हुआ था। गत वर्ष के सापेक्ष यह वृद्धि 12.4 प्रतिशत की है। गत वर्ष के सापेक्ष दिसम्बर माह में बीयर की मांग में 3.1 प्रतिशत की कमी देखी गई है। गत वर्ष दिसम्बर माह में जहां 4.57 करोड़ कैन का उपभोग हुआ था वहीं दिसम्बर 2024 में 4.43 करोड़ कैन का ही उपभोग हुआ है। दिसम्बर माह में प्रदेश के दो तिहाई जनपदों में यह कमी देखी गई है। दिसम्बर माह में सबसे अधिक कमी महोबा में 61.2, इटावा में 42.4. अमरोहा में 39.0, औरैया में 38.1, कासगंज में 34.8 तथा सीतापुर जनपद में 34.5 प्रतिशत हुई है। दिसम्बर माह में सबसे अधिक वृद्धि जनपद अमेठी 33.6, गोण्डा 22.6, महाराजगंज 19.9, मऊ 18.6, चंदौली 18.4 तथा शाहजहांपुर में 15.6 प्रतिशत हुई है।