भारत की उभरती हुई बीयर कंपनी मेडुसा बेवरेजेज़ ने कंपनी के विस्तार के लिए 56 करोड़ रुपए की निवेश पूंजी प्राप्त की है। निवेशकों में अमल एन पारीख, अश्विन केडिया, रमेश दमानी, निखिल गर्ग तथा सिंगापुर, यूके और यूएई से निवेश राशि प्राप्त हुई है। मेडुसा इस निवेश का उपयोग कंपनी के ऑपरेशन और ब्रांडों के विस्तार में करेगी। पिछले 5 सालों में दिल्ली के बाजार में इसके ब्रांड उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय हुए हैं।
मेडुसा बेवरेजेज़ के फाउंडर और एमडी अवनीत सिंह ने बताया कि कंपनी को प्राप्त यह निवेश इस बात का प्रमाण है कि हमने भारतीय एल्कोबेव स्पेस में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्वीकृति प्राप्त की है। Medus AIR Medusa HOUSE DRAGON Medusa Bur उन्होंने बताया कि हम अपने निवेशकों के समर्थन से परिचालन का विस्तार करेंगे और ब्रांडों का पोर्टफोलियो निर्मित करेंगे। हमारा ध्यान विकास, नवाचार और अपने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद देने पर बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि 2017 में स्थापित मेडुसा के ब्रांड दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बना चुके हैं।