प्रदेश में देशी मदिरा की सितम्बर माह तक 43.21 करोड़ लीटर की खपत हुई है। गत वर्ष इस दौरान 39.80 करोड़ लीटर की खपत हुई थी जिसके सापेक्ष इस वर्ष इस दौरान 8.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालाकि एमजीक्यू के सापेक्ष सितम्बर माह तक 24.8 प्रतिशत की खपत अधिक हुई है। सितम्बर माह तक का एमजीक्यू 34.63 करोड़ लीटर का था। सितम्बर माह में गत वर्ष के सापेक्ष 8.8 प्रतिशत और एमजीक्यू के सापेक्ष 17.4 प्रतिशत अधिक खपत हुआ है। सितम्बर माह में 6.78 करोड़ लीटर देशी मदिरा की खपत हुई है, जबकि एमजीक्यू 5.78 करोड़ लीटर था। गत वर्ष इस दौरान 6.24 करोड़ लीटर की खपत हुई थी। सितम्बर माह में मथुरा में 122.4, शाहजहांपुर में 67.8, बागपत में 67, हापुड़ में 66.8, खीरी में 60.9, गाजियाबाद में 54.5, कौशाम्बी में 53.5, एटा में 49.5 चित्रकूट में 40.9, सोनभद्र में 40.4, अमेठी में 38.5, गोण्डा में 38.4, शामली में 38 तथा अमरोहा में 37.3 प्रतिशत एमजीक्यू के सापेक्ष अधिक खपत हुई है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]