यूएस की आयोवा स्टेट की गवर्नर किम रेनॉल्ड ने कहा है कि वह भारत में एथेनॉल मिश्रण योजना में अपना पूरा सहयोग करने को तैयार है। भारत के दौरे पर आई किम रेनॉल्ड के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने यूपीडीए के महासचिव रजनीश अग्रवाल ने मुलाकात के दौरान यह बाते कही है। भारत में ईबीपी योजना में यूपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मुलाकात के विषय में श्री अग्रवाल ने कहा कि यूपी में लगभग 350 करोड़ लीटर एथेनॉल उत्पादन की क्षमता है। सभी उत्पादन इकाईयों को कच्चा माल (फीड स्टॉक) उपलब्ध कराना एक चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यूपीडीए ग्रेन फीड स्टॉक विशेषकर मक्का उत्पादन पर पूरा ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि यूपीडीए यूएस ग्रेन काउंसिल सहित देश की कई शोध संस्थाओं के साथ मक्का उत्पादन और इसके विकास पर संयुक्त रूप से काम कर रहा है।
ADVT[the_ad_group id="3934"]