लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की टर्मिनल-3 के एराइवल और डिपार्चर एरिया में शराब की एलिक्जर प्रीमियम लिकर स्टोर है जहां प्रतिदिन लगभग 10 लाख की प्रीमियम मदिरा की बिक्री होती है। एलिक्जर प्रीमियम लिकर शॉप अडानी ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर है जिसमें लगभग 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की है। देश भर में अडानी ग्रुप के लगभग 6 एयरपोर्ट है उनमें से 3 एयरपोर्ट लखनऊ, गुवाहाटी और जयपुर में है। जहां एलिक्जर प्रीमियम लिकर शॉप खोली गई है।
लखनऊ स्थित एलिक्जर के स्टोर मैनेजर अर्पित ने बताया कि एलिक्जर स्टोर में लगभग 80 प्रतिशत मदिरा के खरीदार भारतीय हैं और 20 प्रतिशत विदेशी टूरिस्ट आते हैं। स्टोर में प्रीमियम सेगमेंट के लगभग सभी लिकर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सबसे कम 700 रुपये की वोदका से उनके यहां लिकर स्टॉक की शुरूआत होती है। व्हिस्की की 1700 रुपये की वेलेंटाइन से लेकर 1 से 1.5 लाख तक की मैकॉलन जैसी ब्रांड ELIXIR उनके स्टोर पर उपलब्ध है। इंडियन और ओवरसीज (इम्पोर्टेड) दोनों ब्रांड स्टोर पर है। अर्पित ने बताया कि जयपुर और गुवाहाटी में उनके लिकर स्टोर 24 घंटे खुले रहते हैं परंतु लखनऊ में उत्तर प्रदेश आबकारी नियम के मुताबिक यहां सुबह 10 से रात 10 बजे तक ही स्टोर खुलता है। उन्होंने बताया कि यदि स्टोर का टाइम बढ़ा दिया जाय तो उपभोक्ताओं को इसका ज्यादा लाभ होगा।