अगस्त 2024 में आबकारी विभाग ने 3458.92 करोड़ रुपये राजस्व संकलित किया है। गत वर्ष इस दौरान 2980.47 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था जो गत वर्ष से 16.05 प्रतिशत अधिक है। अगस्त माह के लिए 4100 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 84.36 प्रतिशत का संकलन किया गया है। अगस्त माह में गत वर्ष के सापेक्ष मिर्जापुर प्रभार ने 18.99 प्रतिशत अधिक का संकलन किया है। अयोध्या प्रभार ने 15.74 और बांदा प्रभार ने 14.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अगस्त माह तक भी मिर्जापुर प्रभार 9.87 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक संकलन वाले प्रभारों में शामिल है। अगस्त तक मेरठ प्रभार 9.21 और अयोध्या प्रभार 8.99 प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अगस्त माह में गत वर्ष के सापेक्ष सोनभद्र 27.94, खीरी 75.71 और कौशाम्बी 25.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किये हैं। अगस्त माह तक कौशाम्बी, चित्रकूट और खीरी जनपद आगे हैं।
ADVT[the_ad_group id="3934"]