देशी मदिरा की खपत जुलाई में 7.45 करोड़ लीटर की हुई है। जुलाई माह का एमजीक्यू 5.78 करोड़ लीटर था जिसके सापेक्ष खपत में 28.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गत वर्ष जुलाई माह की खपत 6.67 करोड़ लीटर के सापेक्ष यह वृद्धि 11.7 प्रतिशत की है। जुलाई माह तक एमजीक्यू के सापेक्ष 27 प्रतिशत की वृद्धि है जबकि गत वर्ष की खपत के सापेक्ष यह वृद्धि 8.2 प्रतिशत है। गत वर्ष इस दौरान 27.07 करोड़ लीटर की खपत हुई थी जबकि जुलाई 2024 तक इस सत्र में 29.29 करोड़ लीटर की देशी मदिरा का उपभोग हुआ है।
जुलाई माह में देशी मदिरा की आगरा जोन में 1.86 करोड़ लीटर की खपत हुई है जो एमजीक्यू के सापेक्ष 28.1 प्रतिशत अधिक है। मेरठ जोन में इस दौरान 1.85 करोड़ लीटर, लखनऊ जोन में 1.48, गोरखपुर जोन में 1.24 और वाराणसी जोन में 1.02 करोड़ लीटर की देशी मदिरा का उपभोग हुआ है जो एमजीक्यू के सापेक्ष गत वर्ष से क्रमशः 30.6, 39.3, 17.1 और 29.4 प्रतिशत अधिक है।