महराजगंज जिले में आबकारी विभाग की 72 दुकानों पर कैशलेस बिक्री की व्यवस्था प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि 25 जुलाई से लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी गड़बड़ी मिली वहां जुर्माने की कार्रवाई होगी। शासन ने सभी लाइसेंसी दुकानों पर पिछले एक वर्ष से बाटल और कैन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके बिक्री के निर्देश दिये हैं। अब हर दुकान पर बिक्री से अतुल चंद्र द्विवेदी पहले क्यूआरकोड को विभाग की ओर से दी गई मशीन से स्कैन करना अनिवार्य हो गया है। अगर कोई बिना स्कैन किए ग्राहक को मदिरा अथवा बीयर बिक्री करता है तो विभागीय जांच अथवा ग्राहक की शिकायत पर दुकान पर कठोर कार्रवाई हो सकती है। इसी प्रकार प्रत्येक दुकान पर कैशलेस व्यवस्था के तहत ई- पाश मशीन लगाने की व्यवस्था भी शुरू करवा दी गई है। हर विभागीय दुकान पर इसे अनिवार्य कर दिया गया है। नियम की अवहेलना पर अनुज्ञापी के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ईज आफ डूईंग बिजनेस के निर्देश आबकारी आयुक्त ने जारी किए हैं। उसी क्रम में जिले की सभी 72 विभागीय दुकानों पर कैशलेस व्यवस्था के लिए ई-पाश मशीन की व्यवस्था करवा दी गई है। इसके अलावा बोतल पर लगे क्यूआर कोड स्कैनिंग के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसकी मानिटरिंग अभी लखनऊ से हो रही है। शीघ्र ही जिले पर भी स्कैनिंग मानिटरिंग मशीन लगवाई जाएगी।
ADVT[the_ad_group id="3934"]