Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

ADVT[the_ad_group id="3934"]

Related Posts

ग्लोबस ने लांच किये तीन नये ब्रांड

प्रीमियम एक्सपेरियंस विदाउट द प्रीमियम प्राइस टैग पर आधारित है बांड

देश की बेहतरीन शराब कंपनियों में शामिल ग्लोबस स्प्रिट उत्तर प्रदेश में अपने तीन नये ब्रांडों को लांच किया है। तीनो ब्रांड लखनऊ और अयोध्या में अभी लांच हुए हैं। ब्रांड मैनेजर सोपान नंदी ने बताया कि ब्रदर्स एंड कपंनी 750 एमएल, 375 एमएल काम्फी पैक और 180 एमएल काम्फी पैक के साइज में उपलब्ध है। जीआर 8 टाइम्स व्हिस्की ब्रांड 180 एमएल टेट्रा पैक में है। वोदका ब्रांड जीआर 8 टाइम्स वोदका ग्रीन एप्पल भी 180 एमएल के टेट्रा पैक में है। स्टेट हेड अमित शुक्ला ने बताया कि उपभोक्ताओं को हमारे ये ब्रांड नये अनुभव करायेंगे। जीआर8 टाइम्स एक ऐसा ब्रांड है जो सामाजिक समारोह और रोजमर्रा के आनंद को बढ़ाने वाला उच्च गुणवत्ता युक्त ब्रांड है। बिजनेस हेड यूपी विनोद तिवारी ने बताया कि ब्रदर्स एंड कंपनी में वेनिला, टोस्टेड ओक के साथ एक कुरकुरे और स्वीट फ्लेवर का टेस्ट आता है। जीआर8 टाइम्स स्कॉच माल्ट और चुनिंदा इंडियन ग्रेन स्प्रिट के विशेष मिश्रण से तैयार किया गया है। इसमें फ्रूटी फ्लेवर के साथ मीठे शहद और टोस्टेड नट्स की अनुभूति मिलती है। जीआर 8 टाइम्स वोदका ग्रीन एप्पल के बारे में उन्होंने बताया कि रेगुलर सेगमेंट में एक बेहतरीन पेशकश है। यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए बनाया गया है जो जीवंत और ताजगी भरा स्प्रिट का आनंद लेना चाहते हैं।

ग्लोबस स्प्रिट के बिजनेस हेड राजेश फांडा ने बताया कि ब्रदर्स एंड कंपनीव्हिस्की, जीआर 8 टाइम्स व्हिस्की और जीआर 8 टाइम्स वोदका ग्रीन एप्पल लांच करते हुए हमें गर्व महशुस हो रहा है। इन ब्रांडों के निर्माण में क्वालिटी और इनोवेशन के साथ परंपराओं का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि ब्रदर्स एंड कंपनी ग्रेन कॉकटेल व्हिस्की है। इसकी ब्लेंडिंग मॉडर्न टेक्निक से की गई है। जिससे इसके फ्लेवर में स्मूथनेस है। उन्होंने बताया कि हमारे ये ब्रांड प्रीमियम एक्सपेरियंस विदाउट द प्रीमियम प्राइस टैग पर आधारित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Popular Articles