मई माह में विदेशी मदिरा की खपत में 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। हालाकि मई तक का उपभोग गत वर्ष के सापेक्ष 1.5 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष मई माह में 2.85 करोड़ बोतल का उपभोग हुआ था जबकि मई 2024 में यह गिरकर 2.83 करोड़ बोतल हो गया। मई माह तक 5.13 करोड़ विदेशी मदिरा के बोतलों का उपभोग हुआ है। गत वर्ष इस दौरान 5.05 करोड़ बोतल का उपभोग हुआ था। आगरा जोन में मई माह तक 0.5, लखनऊ जोन में 0.7, गोरखपुर जोन में 6.6 और वाराणसी जोन में 4.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई हैं। मेरठ जोन में मई माह तक दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
बीयर की खपत में मई माह तक 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई है। गत वर्ष मई तक 17.72 करोड़ कैन की खपत हुई थी जबकि मई 2024 तक खपत गिरकर 16.65 करोड़ कैन हो गया है। मई माह में भी 1.6 प्रतिशत बीयर की मांग गत वर्ष से कम हुआ है। गत वर्ष इस दौरान जहां 8.92 करोड़ कैन की खपत हुई थी। वहीं मई 2024 में 8.78 करोड़ कैन की ही खपत हुई है। आगरा जोन में मई माह तक 15.9 प्रतिशत, मेरठ जोन में 3.5 प्रतिशत और लखनऊ जोन में 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। वाराणसी जोन में 2.6 और गोरखपुर जोन में 0.4 प्रतिशत बीयर की खपत मई तक गत वर्ष के सापेक्ष कम है।