Tuesday, November 18, 2025
HomeFrom Print Editionsप्रिंट संस्करण से समाचार (News from Print Edition)आरती डिस्टिलरी की उत्पादन क्षमता में हुई वृद्धि

आरती डिस्टिलरी की उत्पादन क्षमता में हुई वृद्धि

कानपुर देहात के अकबरपुर में स्थित आरती डिस्टिलरी की उत्पादन क्षमता को शासन द्वारा 8 जून को एक पत्र जारी कर बढ़ा दिया गया है। इकाई की उत्पादन क्षमता 125 केएलपीडी से बढ़ाकर 165 केएलपीडी कर दिया गया है। डिस्टिलरी में केवल अनाज से अल्कोहल का उत्पादन किया जाता है। 125 केएलपीडी के आधार पर 350 कार्य दिवस में 4337.5 लाख लीटर वर्ष में अल्कोहल का उत्पादन किया जाता था जो अब 165 केएलपीडी के आधार पर 577.50 लाख लीटर वर्ष में उत्पादन करेगी। डिस्टिलरी में 90 प्रतिशत पोटेबुल और 10 प्रतिशत इंडस्ट्रियल अल्कोहल का उत्पादन अनुपात उसी क्रम में बना रहेगा। डिस्टिलरी द्वारा कोई नया प्लांट स्थापित किये बिना ही पूर्व से स्थापित प्लांट से उत्पादन आरंभ हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Most Popular

Recent Comments

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com