न्यू ईयर पर जमकर छलकेंगे जाम, उत्तराखंड में 24 घंटे खुले रहेंगे ठेके

उत्तराखंड में शराब की दुकानों को लेकर बड़ा आदेश जारी हुआ है. शराब की दुकानें अगले 4 दिनों तक 24 घंटे खुलेंगी. पर्यटकों के आमद को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

दरअसल, बता दें कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनानेके लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहेहैं. अभी सेही एडवांस मेंहोटल और रिजॉर्ट मेंबुकिंग फुल हो चुकी है. इसी बीच शराब की दुकानों (wine shop in Uttarakhand) को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. इसके तहत प्रदेश में अगले 4 दिनों तक शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट्स भी खुले रहेंग

Related
Alco Bev trends that will soon alter the beverage industry